बिना कान के आखिर कैसे सुन लेते हैं सांप
आपने सांप को फोटो, वीडियो या हकीकत में कई बार देखा होगा। लेकिन सांप के कान नहीं होते हैं
कभी सोचा की बिना कान के सांप कैसे सुनते होंगे
सांप वास्तव में ध्वनि के प्रति भी संवेदनशील ही होते हैं।
सांप के शरीर में सुनने के लिए एक सिस्टम होता है
इसके जरिए सांप किसी की आहट को भी सुन लेते हैं।
सांप के आंतरिक कान होते हैं और सांप अच्छे से सुन लेते हैं
सांपों के सुनने की क्षमता सीमित होती है। सांप केवल 200 से 300 हर्ट्ज की ध्वनि सुन सकते हैं।