जो देख नहीं पाते वो कैसे चलाते हैं Mobile?

जो लोग देख नहीं सकते, वे फोन कैसे चलाते है? यह एक दिलचस्प सवाल हो सकता है.

चलिए, जानते हैं कि ब्लाइंड और आंखों की कम रौशनी वाले लोग स्मार्टफोन  कैसे इस्तेमाल करते हैं

जो लोग देख नहीं पाते हैं, वे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए खास ऐप्स और टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं.

जिन लोगों को कुछ भी नजर नहीं आता, उनके लिए स्क्रीन रीडर ऐप्स बहुत काम के ऐप्स हैं.

ये ऐप्स स्मार्टफोन की स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को सुनने लायक आवाज में बदल देते हैं.

Seeing AI एक ऑडियो गाइड के तौर पर काम करता है, जो आसपास की चीजों और लिखी हुई चीजों को पहचानता है.

Be My Eyes ऐप एक वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस है, जिसमें ब्लाइंड लोग आसपास के लोगों से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

इसके जरिए लोग आसपास के लोगों से रास्ता आदि दिखाने के लिए मदद भी मांग सकते हैं.