एलन मस्क कैसे खर्च करते हैं अपना पैसा, जानिये एक दिन में कितना करते हैं खर्च

एलन मस्क कहते हैं कि वे बेहद सादा जीवन जीते हैं, लेकिन उनकी हर सुबह अरबों की उड़ान से शुरू होती है.

आइए जानें कि वे हर रोज कितने करोड़ खर्चा कर देते हैं.

मस्क की कुल संपत्ति हाल ही में आधा ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची है, यानी लगभग 42 लाख करोड़ रुपये है

इतनी दौलत कि एक छोटे देश का बजट खड़ा किया जा सके, फिर भी वो दावा करते हैं कि वो टेक्सस में 50,000 डॉलर के एक छोटे से घर में रहते हैं

जो उनके स्पेसएक्स मुख्यालय स्टारबेस के पास है. यह घर प्रीफैब्रिकेटेड है, जिसे मस्क कहते हैं कि उन्होंने किराए पर लिया है.

मस्क के खर्चे यहीं खत्म नहीं होते. उन्होंने 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर (अब X) खरीदा था, जो उनके करियर की सबसे चर्चित और विवादास्पद डील थी.

वो खुद को बेहद सादा शख्स बताते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका दिन अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट्स, फ्लाइट्स, और नए इनोवेशन पर बीतता है.

स्पेसएक्स की रॉकेट लॉन्चिंग, टेस्ला साइबरट्रक का निर्माण और AI स्टार्टअप X.AI, इन सब में उनकी जेब से रोजाना करोड़ों डॉलर खर्च होते हैं.

Bihar Election 2025: बैलेट पेपर से कैसे होती थी वोटों की गिनती, कितने दिन में आते थे नतीजे?