Green Jersey में कैसा है आरसीबी का रिकॉर्ड? टीम क्यों पहनती है ये खास किट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी स्पेशल ग्रीन जर्सी पहनकर खेलने उतरी है
यहां जानिए टीम ये जर्सी क्यों पहनती है और इसमें टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
यह उनकी "Go Green" पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वे हर सीजन में एक मैच के लिए ग्रीन किट पहनकर खेलती है.
इस पहल का मोटिव पर्यावरण को साफ़ रखना, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना, कचरे को कम करना आदि हैं.
आरसीबी ने मैच से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, "आरसीबी की सभी जर्सी 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनी हैं
टीम ने 2011 से अभी तक ग्रीन जर्सी में 14 मैच खेले हैं. इनमे से टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है
टीम ने 2011 से अभी तक ग्रीन जर्सी में 14 मैच खेले हैं. इनमे से टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है
जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा.
गर्मी से राहत: यहां 35% से भी ज्यादा सस्ते मिल रहे Air Coolers
Learn more