देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन बाकि ट्रोनों से कैसे है सबसे अलग
वंदे भारत ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस है
पहले वंदे भारत ट्रेन में केवल 16 कोच और 8 कोच ही थे, लेकिन इस ट्रेन में 20 कोच हैं
– इस ट्रेन में एक साथ 1440 के करीब लोग यात्रा कर सकते हैं
– यह ट्रेन दोपहर 3 बजे से नई दिल्ली से चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी
– पिछली ट्रेन की तरह ही यह ट्रेन भी सीटिंग एसी चेयर ही है
– टिकट प्राइस- प्रति व्यक्ति 1740 रुपये है.
टिकट बुक करते हुए आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का सिलेक्शन कर सकते हैं
इसे चेन्नई के इंट्रगल कोच फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है
भगवान और भक्तों की आस्था से खिलवाड़, तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी
Learn more