इंजन बंद होने के बाद भी कितनी देर तक उड़ सकता है प्लेन?

आज के वक्त अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं.

क्योंकि फ्लाइट से कई दिनों का सफर चंद घंटों में पूरा हो जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि फ्लाइट कितनी ऊंचाई पर उड़ता है और इसमें कितने इंजन होते हैं.

अमूमन विमान में चार इंजन होते हैं, वहीं छोटे विमानों में दो इंजन लगे होते हैं.

एयरप्लेन में आमतौर पर 200 से 400 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला इंजन लगा होता है.

वहीं जेट विमान का इंजन 30 हजार हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है.

वहीं बोइंग 747 जैसे विमान के इंजन 1 लाख हॉर्सपावर भी जनरेट कर सकते हैं.

जब विमान का इंजन बंद हो जाता है, तो विमान को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक थ्रस्ट खत्म हो जाता है.

इस स्थिति में विमान हवा में ग्लाइड करने लगता है. दरअसल ग्लाइडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें विमान हवा के प्रतिरोध के खिलाफ उड़ान भरता रहता है.

यह कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे विमान कौन सा है.

कितने देर उड़ सकता है प्लेन?

बड़े विमान छोटे विमानों की तुलना में ज्यादा दूर तक ग्लाइड कर सकते हैं. वहीं यदि विमान ज्यादा ऊंचाई पर होगा, तो वो ज्यादा दूर तक जा सकता है.

इसके अलावा हवा की दिशा भी विमान की ग्लाइडिंग दूरी को प्रभावित करती है.

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हो पाएंगे बुमराह?