अंतरिक्ष से धरती तक कितनी देर में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, कहां उतरेगा उनका यान?
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स लगभग नौ महीने के अंतरिक्ष मिशन के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर लौट रही हैं.
स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से फ्लोरिडा तट पर लैंडिंग होगी.
नासा पूरी वापसी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण करेगा.
18 मार्च यानी आज भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग यानी अनडॉक किया गया.
19 मार्च को सुबह 02.41 बजे डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश) होगा.
सुबह 03.27 बजे समुद्र में यान की लैंडिंग होगी. सुबह 05.00 बजे पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
ये सब चीजें होने के बाद भारतीय समयानुसार 19 मार्च 2025 को सुनीता और बुच की वापसी होगी. सुनीता और बुल को धरती पर लौटने में कुल 17 घंटे लगेंगे.
कहां उतरेगा उनका यान?
पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलने के बाद यान अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास पानी में उतरेगा.
iOS 18 के बाद 19 में मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें कब होगी रिलीज
Learn more