International Space Station में कितने बेडरूम हैं? कितने लोग एक साथ कर सकते हैं आराम

 9 महीने बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आज तड़के धरती पर लौट आई हैं.

इतने दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद लोग वहां पर आराम कैसे करते होंगे, चलिए जानते हैं.

ISS एक बड़ा सा अंतरिक्ष यान है, जो कि अंतरिक्ष यात्रियों को रहने के लिए सुविधा देता है.

यह स्थाई रूप से टिका नहीं होता है, बल्कि पृथ्वी के चारों ओर घूमता रहता है.

ये पृथ्वी की सतह से 403 किलोमीटर दूर है और अंतरिक्ष यात्री इसमें रहते हैं.

इसका अर्थ है कि अंतरिक्ष यात्री भी धरती के चारो ओर घूमते रहते हैं.

ISS में अंतरिक्ष यात्रियों के सोने के लिए स्लीपिंग स्पेस होते हैं, जो छोटे कमरों की तरह होते हैं, जहां वे अपने सामान रख सकते हैं.

ये छोटे कमरे फोनबूथ की तरह से होते हैं.

अंतरिक्ष यात्री सोने के लिए स्लीपिंग बैग का उपयोग करते हैं, ताकि वो जीरो गुरुत्वाकर्षण में इधर-उधर न तैरें.

अंतरिक्ष यात्री हर रात लगभग 8 घंटे सोने की कोशिश करते हैं.

स्टेशन में रहने और काम करने का स्थान छह बेडरूम वाले घर से बड़ा है और इसमें छह बेडरूम, दो बाथरूम, एक जिम और 360 डिग्री सीन वाली खिड़की होती है.

Sunita Williams: पैरों का इस्तेमाल करना भूल चुकी हैं सुनीता, धरती पर कैसी होगी Health?