एक पेग शराब में कितनी कैलोरी होती हैं?
शराब पीने वालों की संख्या पूरी दुनिया में करोड़ों में है.
अकेले भारत की बात करें तो करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं.
अलग-अलग प्रकार के शराब में कैलोरी की मात्रा अलग-अलग होती है.
व्हिस्की (Whiskey): इसके एक 30 ml पेग में लगभग 70 कैलोरी होती हैं.
वोडका (Vodka): इसके एक 30 ml के पेग में भी लगभग 64-70 कैलोरी होती हैं.
रम (Rum): रम के एक 30 एमएल पेग में लगभग 70 कैलोरी होती हैं.
बीयर के 330 ml कैन में लगभग 150-200 कैलोरी होती हैं.
वाइन (Wine): वाइन की बात करें तो इसके एक गिलास यानी 150 ml में लगभग 120-130 कैलोरी होती हैं.