कितने करोड़ के घर में रहती हैं ईशा अंबानी? जानकर  उड़ जाएंगे होश

ईशा अंबानी का घर भी किसी महल से कम नहीं है.

शादी के बाद ईशा जिस घर में रहती हैं, उसका नाम है गुलिता.

Gulita मुंबई के वर्ली सी-फेस पर स्थित है.

यह बंगला पिरामल ग्रुप के मालिक अजय और स्वाति पीरामल ने अपनी बहू ईशा को गिफ्ट किया था.

इस घर को उन्होंने 2012 में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) से करीब 62 मिलियन डॉलर यानी लगभग 450 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गुलिता लगभग 50,000 वर्ग फुट में फैला हुआ भव्य बंगला है.

इस घर को लंदन के मशहूर इंजीनियर एकारस्ले ओ’कालेगन ने डिजाइन किया है. उन्होंने इसे 3D मॉडलिंग तकनीक से तैयार किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है.

रिवीलिंग ड्रेस पहन मोनालिसा ने दिए एक से बढ़कर एक ग्लैमरस पोज…