स्टीव स्मिथ के पास कुल कितने करोड़ की संपत्ति?

स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 4 मार्च को खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कंगारू टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत से हार के बाद लिया संन्यास का फैसला लिया है

आइए जानते हैं कि स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति कितनी है.

साल 2025 तक, स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति लगभग $30 मिलियन (250 करोड़ रुपये के करीब) आंकी गई है.

– टेस्ट मैच: लगभग $20,000 (16 लाख रुपये प्रति मैच)

– वनडे (ODI): लगभग $5,000 (4 लाख रुपये प्रति मैच)

– टी20 (T20I): लगभग $3,000 (2.5 लाख रुपये प्रति मैच)

वह कई कंपनियों जैसे New Balance, Gillette, Weet-Bix, Commonwealth Bank आदि के विज्ञापन से मोटी कमाई करते हैं.

चावल के पानी में कौन से विटामिन होते हैं? जानिए इसके फायदे