कप्तानी के मामले में कितने हिट हैं सूर्या? देखें उनका रिपोर्टकार्ड
टी20 में सूर्यकुमार यादव का कप्तानी का सफर भी वहीं से शुरू हुआ.
कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद सूर्यकुमार अब तक कुल 10 मैचों में टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं
फुल-टाइम कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार का जीत-हार रिकॉर्ड 9-1 का है.
उन्होंने अब तक कुल 17 मैचों में भारत की कप्तानी की है
जिनमें से टीम 13 बार जीती है और केवल तीन बार उसे हार झेलनी पड़ी.
पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से लेकर अब तक उन्होंने 10 मैच खेले हैं.
इन 10 मैचों की 9 पारियों में उनके बल्ले से 230 रन निकल हैं जिनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.
किसके कहने पर संन्यास लेने से रुक गए रोहित शर्मा?
Learn more