बांग्लादेश में कुल कितने द्वीप?  कौन है सबसे बड़ा आइलैंड...

बांग्लादेश की सेंट मार्टिन द्वीप इन दिनों चर्चा में है.

माना जा रहा है कि इस द्वीप की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हाथ धोना पड़ा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में कितने द्वीप या आइलैंड हैं.

बांग्लादेश में काफी बड़ी संख्या में द्वीप मौजूद हैं. अगर अनुमानित संख्या की बात की जाए तो यह 700 से 1000 के लगभग होगी.

इसमें बसे हुए और निर्जन दोनों तरह के द्वीप शामिल हैं. साथ ही वे द्वीप भी हैं, जो समय के साथ गायब हो गए हैं.

द्वीपों में भोला सबसे बड़ा और सेंट मार्टिन बांग्लादेश का एकमात्र मूंगा (कोरल) द्वीप है.

कई द्वीप नदियों की तलछट जमा होने से बने हैं और स्थानीय भाषा में उन्हें ‘चार’ कहा जाता है.

बांग्लादेश में ज्यादातर द्वीप बंगाल की खाड़ी और पद्मा नदी के मुहाने पर स्थित हैं.