हर साल कितने मुसलमान हज की यात्रा करते हैं?
मुसलमानों के लिए हज की यात्रा (Haj Yatra) एक आध्यात्मिक यात्रा होती है.
हर वर्ष जुल हिज्जा के महीने में लाखों मुस्लिम तीर्थ यात्रा मक्का, मदीना और मुजदलिफा में पवित्र तीर्थ यात्रा करने के लिए आते हैं.
हज को मुसलमानों के लिए नमाज, सवाम और जकात की तरह निवार्य बनाया है.
हज इस्लाम धर्म में 5 स्तंभ होते हैं, ये स्तंभ इस्लाम धर्म का आधार है.
इन्हीं पांच स्तंभों में से एक हज भी है, अल्लाह पर विश्वास करना, नमाज अदा करना
रमजान के दौरान रोज़ा रखें, ज़कात देना और हज पर जाने को कहा गया है.
इस्लामिक कैलेंडर में जुल्ला हिज्जा अंतिम महीना होता है.
हर वर्ष तीन मिलियन से अधिक तीर्थयात्री हज करने के लिए मक्का जाते हैं.