भागवत पुराण के अनुसार मां शक्ति के 108 शक्तिपीठ है.

लेकिन काली पुराण में 26 और शिवचरित्र पुराण में 51 शक्तिपीठ है

हालांकि इनमें से लोग माता के 51 शक्तिपीठ को मानते और पूजते है.

मध्यप्रदेश में 51 शक्त्ति पीठों में से तीन शक्तिपीठ है.

उज्जैन की हरसिद्धि माता.

मैहर की मां शारदा

अमरकंटक में शोण शक्तिपीठ

देवास की माता टेकरी को भी शक्तिपीठ माना जाता है.

यहां माता सती का रक्त गिरा था.

Surya Arghya Niyam: सूर्यदेव को समर्पित होता है रविवार का दिन, अर्घ्य देते समय इस नियम का करें पालन, होगी अधूरी इच्छाएं पूरी…

READ MORE