जेलों में कितनी तरह के होते हैं सेल, सबसे खतरनाक सेल कौन-सा?

26/11 हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है. 

उसे अंडा सेल में रखा जाएगा.

भारत की जेलों में कितनी तरह के सेल होते हैं.

भारत में जेलों में तिहाड़ जेल को सबसे हाई सिक्योरिटी जेलों में से एक माना जता है. इसमें अंडा सेल बहुत ही खतरनाक सेल मानी जाती है.

इसमें किसी कैदी का रहना अपने आप में उम्रकैद की सजा से कम नहीं होता है.

यह जेल का सबसे सुरक्षित हिस्सा माना जाता है. इस सेल का आकार अंडे की तरह होता है, इसलिए इसे अंडा सेल कहते हैं.

ऐसी सेल में आमतौर पर गंभीर अपराध वाले कैदियों को रखा जाता है. इनमें कैदियों को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ता है.

सुविधाओं की बात करें तो सिर्फ उनको एक बिस्तर दिया जाता है

मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में इस तरह की नौ सेल बनी हैं.

बैंकॉक में थर्ड जेंडर वॉशरूम है कॉमन