कितने साल पहले हुई शादी करने की शुरुआत?

दुनिया में हर जगह शादियां होती हैं और अलग-अलग रीति रिवाज से होती हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले शादी की शुरुआत कब हुई थी.

शादी का पहला उदाहरण लगभग 4,000 से 2,000 साल पहले के बीच दिखाई देता है.

यह समय प्राचीन सभ्यताओं जैसे मेसोपोटामिया, मिस्र और भारत का है.

पहले के समय में शादियां अक्सर राजनीतिक संधियों और संपत्ति के आदान-प्रदान के लिए होती थीं.

उस समय शादियों के विभिन्न प्रकार भी प्रचलित थे, जैसे बहुविवाह और वंशानुक्रम से जुड़ी शादियां.

समाज में शादी का महत्व कई स्तरों पर है. यह न केवल दो व्यक्तियों को जोड़ती है

बल्कि यह परिवारों, समुदायों और संस्कृतियों के बीच भी संबंध स्थापित करती है.

Radhika Merchant की खास डायमंड रिंग, जिसमें लिखा है ये secret नाम