यहां जानिए राज्य के हिसाब से आप अपने घर में कितनी शराब स्टोर कर सकते हैं.

आपको दिल्ली हाईकोर्ट के नियम के अनुसार ही शराब को घर में स्टोर करने की अनुमति है

दिल्ली की बात करें तो, अगर आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है तो आप घर में नौ लीटर व्हिस्की, रम या वोडका स्टोर कर सकते हैं.

इसके अलावा दिल्ली वाले अपने घरों में 18 लीटर बीयर या वाइन भी स्टोर कर सकते हैं.

पंजाब में नए साल की पार्टी कर रहे हैं तो आप घर में देशी या विदेशी शराब की दो बोतल ही स्टोर कर सकते हैं.

हरियाणा में देशी शराब की छह बोतल और विदेशी शराब की 18 बोतल घर में स्टोर की जा सकती हैं.

गोवा जैसे स्टेट में जहां जमकर पार्टियां होती हैं, वहां आप घर में बीयर की 18 बोतल स्टोर कर सकते हैं.

इसके अलावा देशी शराब की 24 बोतल रखी जा सकती हैं.

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां घर में शराब की 6 बोतल स्टोर की जा सकती है.

राजस्थान जैसे राज्य में IMFL की 18 बोतलें घर में रखी जा सकती हैं.

Balcony Decoration: इन सुंदर तरीकों से सजाएं अपनी बालकनी…