भारतीय रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी नियमों में कई बदलाव
किए
हैं.
चलिए जानते है क्या-क्या है वो बदलाव जिससे जनता को हुए फायदा...
सामान्य तौर पर जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर पर काफी भीड़ लग जाया करती थी.
लेकिन अब यूटीएस ऐप launch होने के बाद आपको ऑनलाइन टिकट सुविधा मिल रही है.
इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर टिकट के लिए मशीन भी लगाईं हैं.
इसके साथ ही बुकिंग काउंटरर्स पर भीड़ भी कम हुई है.
भारत में हर साल तकरीबन 700 करोड़ यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं.
ट्रेन में आप यात्रा करते हैं तो आपकी टिकट चेक करने के लिए टीटीई आते हैं.
अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के सफर कर रहा है तो उसपर वह जुर्माना लगाते हैं.
अब नया नियम बनाया है कि रात 10:00 बजे के बाद टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकेंगे.
M.P Sansad: जानिए सैलरी के अलावा एक सांसद को और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
Learn more