एक दिन में कितना निकाला जा सकता है कैश, जानिये क्या है Income Tax नियम

ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती कि हम एक दिन में कानूनी तौर पर कितनी नकदी का लेनदेन कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं क्या है यह सीमा और नियम...

धारा 269 ST के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को एक या फिर एक से ज्यादा व्यक्तियों से एक दिन में 2 लाख या उससे ज्यादा नकद प्राप्ति करने की अनुमति नहीं है.

यह प्रतिबंध इस बात पर बिल्कुल भी निर्भर नहीं है की लेनदेन व्यक्तिगत है या फिर व्यवसायिक.

यदि आप 2 लाख से ज्यादा नकद स्वीकार करते हैं तो आयकर विभाग प्राप्त कुल नकद राशि के बराबर का जुर्माना लगा सकता है.

जैसे यदि आपके संपत्ति या फिर व्यावसायिक लेनदेन के लिए ₹5 लाख नकद स्वीकार करते हैं तो उस पर जुर्माना भी पूरे ₹5 लाख का हो सकता है.

यह जुर्माना धारा 271DA के तहत लगाया जाता है और नकद प्राप्त करने वाले को ही जवाबदेह ठहराया जाता है.

Bhai Dooj 2025: कल है भाई दूज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि