घर पर कितना रख सकते हैं कैश, जानिये कानून

आज के जमाने भले ही डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. शॉपिंग से लेकर पेमेंट तक ऑनलाइन होने लगे हैं

लेकिन आज भी कई लोग घरों में कैश रखते हैं और लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

घर पर कानूनी तौर पर कितना कैश रख सकते हैं. आइए जानते हैं

इनकम टैक्स डिपाटमेंट ने घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं तय की है. चाहे रकम छोटी हो या बड़ी, कैश रखना कहीं से भी गैर-कानूनी नहीं है.

शर्त बस इतनी सी है कि इनकम का कोई न कोई वैध सोर्स होना चाहिए. अगर आपने यह साबित कर दिया कि घर में रखा हुआ पैसा आपकी सैलरी या बिजनेस से कमाई गई रकम है

या किसी लीगल ट्रांजैक्शन का हिस्सा है, तो आप बेझिझक कितना ही बड़ा अमाउंट हो घर पर रख सकते हैं.

दिक्कतें तब आती हैं, जब आप यह साबित नहीं कर पाते हैं कि इनकम का सोर्स क्या है.

Sourabh Raaj Jain wife: महाभारत के श्रीकृष्ण की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी ने नहीं है कम