एक कथा के लिए कितनी फीस लेते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा, पहले थे शिक्षक
किसी समय शिक्षक रहे पंडित प्रदीप मिश्रा अब देश के प्रसिद्ध कथावाचक के तौर पर पहचान बना चुके हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण की कथा के आयोजन में लाखों लोग जुटते हैं.
लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर होने वाले धार्मिक आयोजन पर कितना पैसा खर्च होता है.
खुद पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथा के लिए कितनी फीस लेते हैं.
रिपोर्ट में मुताबिक, वे एक कथा के आयोजन के लिए करीब 7-8 लाख रुपये चार्ज करते हैं. कुछ रिपोर्ट में यह रकम 21 लाख तक बताई गई है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित शहर सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा का आश्रम है. उन्होंने यहां 52 एकड़ में फैले कुबेरेश्वर धाम की स्थापना की.
एक साधारण परिवार से आने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा तकरीबन 10 साल पहले तक एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे.
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी: पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी
Learn more