शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर हैं. वे अपनी इस टीम से भी खूब कमाई करते हैं.
चलिए यहां जानते हैं आईपीएल से कितने करोड़ कमाते हैं किंग खान
IPL की हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी पर प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ शेयर मिलता है.
शाहरुख खान अपनी इस टीम के जरिए एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी को तौर पर खूब कमाई करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान आईएल में अपनी टीम से हर साल 250 से 270 करोड़ तक की इनकम होती है.
हालांकि इस पर 100 करोड़ के करीब खर्चा भी होता है जो सब खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं.
ऐसे में केकेआर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है. वहीं शाहरुख खान की इस टीम में हिस्सेदारी 55 फीसदी है
इस लिहाज से एक्टर हर साल 70 से 80 करोड आईपीएल से कमाते हैं.
2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ, तो अभिनेता ने अपनी ‘यस बॉस’ की को-एक्टर जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी में टीम खरीदी थी.
इस तिकड़ी ने फ्रेंचाइजी को करीब 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था.केकेआर दो ट्रॉफी के साथ आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है.
टॉप 10 सुपरस्टार्स जो सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं