पाकिस्तान में कितना दिया जाता है दहेज, क्या है कानून...

देहज लेना और देना कुप्रथा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग कितना दहेज देते हैं

और इसके लिए क्या कोई कानून भी है?

पाकिस्तान में दहेज की प्रथा कई परिवारों में बहुत गंभीरता से निभाई जाती है.

खासकर मीडिल क्लास और गांवों के परिवारों में यह प्रथा बहुत आम है.

दहेज की मांग की वजह से लड़की के परिवार पर बहुत दबाव पड़ता है.

कई बार परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज भी ले लेते हैं, ताकि वो दहेज दे सकें.

इस वजह से कई परिवार आर्थिक संकट का सामना करते हैं.

पाकिस्तान ने दहेज और संपत्ति अधिनियम, 1976 लागू किया था, जिसका उद्देश्य दहेज की अत्यधिक मांग को रोकना

और महिलाओं के खिलाफ होने वाले शोषण को खत्म करना था.

Aishwarya Rai से तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan का वीडियो हो रहा वायरल, शादी का मतलब नहीं बता पा रहे हैं एक्टर ..