कितनी गर्मी सह सकता है आपका शरीर? जानिये
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. 16 मई से ही उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति बनी हुई है
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
वहीं चार जिलों निवाड़ी, दतिया, खजुराहो और रीवा में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में भी अगल हफ्ते तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.9 डिग्री फॉरेनहाइट होता है.
जो आपके बाहरी तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के बराबर होता है.
आपका शरीर 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सह सकता है.
अगर पारा 45 डिग्री पहुंच जाए तो लोगों को बेहोशी, चक्कर या घबराहट जैसी शिकायतों हो सकती हैं.