अभिषेक शर्मा जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत कितनी?
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक खूब सुर्खियां बटोरी थीं
अब ये खिलाड़ी अपनी एक खास घड़ी के चलते खबरों में है
अभिषेक की इस घड़ी की कीमत लाखों में है, वहीं इस घड़ी की खासियत भी कमाल की हैं
अभिषेक की घड़ी में एक स्टेनलेस स्टील केस है जो स्टेनलेस स्टील रोलेक्स जुबली ब्रेसलेट के साथ जोड़ा गया है
इसमें मिनट मार्करों के साथ-साथ सिल्वर-टोन की सुइं और डॉट घंटे मार्करों के साथ एक काला डायल है
घड़ी का रिटेल प्राइज लगभग 9,90,000 रुपये का है, जबकि इसकी मार्केट वेल्यू लगभग 16,000 डॉलर है, जो कि रुपयों में 13,98,000 है
IND vs ENG 3rd ODI: Rohit Sharma के निशाने पर ये महारिकॉर्ड, आखिरी वनडे में 13 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास…
Learn more