YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है, कब मिलता है सिल्वर बटन
आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि एक बड़ा करियर ऑप्शन भी बन चुका है.
लाखों लोग यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और उससे कमाई करते हैं.
यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज मिलने पर कितनी कमाई होती है और यूट्यूब का सिल्वर बटन कब मिलता है? आइए जानते हैं
भारत में यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज पर मिलने वाली औसतन कमाई 1,500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच हो सकती है.
यह इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो किस कैटेगरी का है (जैसे टेक, एजुकेशन, व्लॉग, एंटरटेनमेंट आदि), वीडियो कितनी लंबाई का है, दर्शकों की लोकेशन (विदेशी दर्शक होने पर कमाई ज़्यादा होती है), वीडियो पर कितने एड्स लगे हैं.
अगर आपका वीडियो एजुकेशनल है और दर्शक विदेशों से ज्यादा आ रहे हैं तो CPM (Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर कमाई) 100 रुपये तक भी हो सकती है.
लेकिन अगर वीडियो शॉर्ट्स या सिर्फ मनोरंजन वाला है, तो CPM 10 से 20 रुपये तक रह सकती है.
YouTube अपने क्रिएटर्स को उनकी उपलब्धियों के लिए ‘Creator Awards’ देता है जिन्हें प्ले बटन भी कहा जाता है. इनका मुख्य उद्देश्य चैनल की ग्रोथ को सम्मानित करना होता है.
Silver Play Button तब दिया जाता है जब यूट्यूब चैनल के 1 लाख (100K) सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं. यह एक मेटल प्लेटेड अवॉर्ड होता है जिस पर चैनल का नाम लिखा होता है.