युवराज सिंह की देश-विदेश में कितनी है प्रॉपर्टी? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी युवराज सिंह की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है
क्या आप जानते हैं कि अब वे किन-किन तरीकों से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. चलिए जानते हैं.
युवराज की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से आता है. वे कई मशहूर ब्रांडों के चेहरों में से एक हैं.
इसके अलावा, उन्होंने अपनी निवेश कंपनी YouWeCan Ventures के जरिए कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिनमें Well Versed, Healthians, Holosuit, और EazyDiner जैसे नाम शामिल हैं.
यह वेंचर न केवल युवराज की बिजनेस समझ को दिखाता है, बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाता है.
उन्होंने Yuvraj Singh Centre of Excellence नाम से क्रिकेट अकादमी शुरू की है, जहां नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है.
W W W W W W W: केशव महाराज ने PAK की सरजमीं पर रचा इतिहास, 5 महारिकॉर्ड बनाकर सबको चौंकाया