कितनी सैलरी वालों का कटता है PF, जानें कितनी लिमिट करने की तैयारी में EPFO?

EPFO अब कर्मचारियों की भागीदारी के लिए वेतन सीमा बढ़ाने की तैयारी में है.

यह बदलाव EPF और EPS दोनों पर लागू होगा. फिलहाल यह सीमा 15,000 प्रतिमाह है, जिसे बढ़ाकर 25,000 प्रतिमहीना करने का प्रस्ताव है.

इस बदलाव से एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने की उम्मीद है.

नियमों के अनुसार हर महीने नियोक्ता और कर्मचारी दोनों सैलरी का 12 प्रतिशत योगदान देते हैं.

वहीं कर्मचारियों का पूरा 12 प्रतिशत हिस्सा EPF खाते में जाता है, जबकि नियोक्ता का 12 प्रतिशत दो हिस्सों में बंटता है.

जिसमें 3.67 प्रतिशत EPF में और 8.33 प्रतिशत EPS में जाता है.ऐसे में अगर सीमा 25,000 हो जाती है

तो, PF खाते में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान 1800 से बढ़कर 3000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा. यानी की कुल मिलाकर 2400 ज्यादा जमा होंगे.