46 साल पहले जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार में कितना मिला खजाना?
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद 14 जुलाई को एक बार फिर खोला गया.
12वीं सदी के इस मंदिर की जूलरी और कीमती सामानों की सूची बनाने के साथ ही भंडार गृह की मरम्मत के लिए रत्न भंडार को खोला गया है.
इससे पहले 1978 में इसे खोला गया था तब
128.38 किलो सोने के 454 सामान थे, और 221.53 किलो चांदी के 293 सामान थे.
रत्न भंडार के 2 कक्ष हैं, एक बाहरी और एक आंतरिक
सांपों का खौफ… 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानिये बक्से में क्या-क्या…
Learn more