देश में कैसे हुआ था पहला लोकसभा चुनाव, जानें दिलचस्प किस्से
लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है, दिग्गजों ने मैदान संभाल लिया है. लेकिन क्या आपको पता है जब आजाद भारत में पहला चुनाव कैसा हुआ था...
1950 में संविधान लागू होने के बाद 1951-52 में पहला आम चुनाव हुआ था. 25 अक्टूबर 1951 में चुनाव की शुरुआत हुई और 21 फरवरी 1952 को खत्म हुए.
पहला आम चुनाव 4 महीने तक चला था. पहले आम चुनाव में 14 राष्ट्रीय पार्टियां, 39 क्षेत्रीय पार्टियां थीं. 489 लोकसभा सीट के लिए 17.3 करोड़ वोटर थे.
लेकिन 44 प्रतिशत लोगों ने ही वोट दिया था. राष्ट्रीय पार्टियों में मुख्य तौर पर कांग्रेस, सीपीआई, भारतीय जनसंघ जैसी पार्टियां थीं.
लोकसभा की 489 सीटों में से 364 कांग्रेस के खाते में आई थीं और उसे पूर्ण बहुमत मिला था. सीपीआई दूसरी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर आई थी.
CPI को 16 सीटें मिली थी. वहीं एसपी को 12 और भारतीय जनसंघ ने 3 सीटें जीती थीं. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कराए गए थे.
खास बात ये है कि उस समय वोट करने की उम्र 18 साल नहीं बल्कि 21 साल थी. पहले आम चुनाव में सुकुमार सेन देश के मुख्य चुनाव आयोग थे.
सुकुमार सेन को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वह चुनाव बैलेट पर हुआ था. चुनाव आयोग ने उस समय ढाई लाख केंद्र बनवाए गए थे.