Youtube अकाउंट पर फॉलोअर्स (followers) बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उस अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करते रहें.

आप अपने वीडियो में कुछ नयापन दिखाएं. ऐसे में यह नए व्यूअर्स को भी अट्रैक्ट करेगा.

इस दौरान कंटेंट क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा.

अगर आप अपने Youtube अकाउंट्स को बेहतर रीच देने चाहते हैं, तो जरूरी है कि डेली Shorts पोस्ट करें.

Youtube अकाउंट्स पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने को कहें.

कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट को एचडी क्वॉलिटी में ही पोस्ट करें.

अगर आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने हैं और वीडियो वायरल कराना है तो कन्सिस्टन्सी बनाए रखनी होगी.

बिना थम्बनेल के कोई वीडियो या शॉर्ट्स अपलोड ना करें

Youtube पर कैसे बढ़ाएं अपने Followers ? आजमाएं ये ट्रिक, होने लगेगी तगड़ी कमाई