आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।
लेकिन मोबाइल किसी हैकर के हाथ लग जाए तो यह खतरनाक भी साबित हो जाता है।
गूगल ने पिछले कुछ सालों में कई सिक्योरिटी फीचर दिए हैं, जिसकी वजह से स्मार्टफोन को हैक होने से बचाया जा सकता है।
माइक और कैमरा इंडिकेटर
जब भी आपके स्मार्टफोन में कोई भी ऐप कैमरा या फिर माइक को एक्सेस करता है, तो स्क्रीन पर ऊपर की साइड में आपको कैमरा और माइक का ग्रीन इंडिकेटर ब्लिंक करने लगता है।
फोन का गर्म होना
कई बार हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन में मेलवेयर या वायरस भेज देते हैं, जो फोन के बैकग्राउंड में जाकर डेटा की चोरी करते हैं। ऐसा करने पर स्मार्टफोन धीरे-धीरे गर्म होने लगता है
मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होना
अगर बिना OTT ऐप का इस्तेमाल किए भी आपके फोन का डेटा तेजी से खत्म हो रहा है, तो यह दर्शाता है कि स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में डेटा माइनिंग की जा रही है।