दुनिया के कितने देशों को दवाएं देता है भारत?
दुनियाभर में करीब 60 फीसदी वैक्सीन भारत से निर्यात की जाती हैं.
जबकि दुनियाभर में होने वाली खपत की 20 फीसदी जेनरिक दवाएं भी भारत ही भेजता है
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में भारत का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस वक्त भारत दुनिया के करीब 200 देशों को दवाएं भेजता है.
इनमें एपीआई में व्यापक समाधान मुहैया कराने से लेकर, तैयार दवाएं भेजना, क्लिनिकल रिसर्च और फार्माकोविजिलेंस आदि शामिल हैं.
Bigg Boss: मेकर्स के जिगर का टुकड़ा होकर भी, इन सितारों ने देखा हार का मुंह
Learn more