क्या है बाबा वेंगा का असली नाम, कब मिली भविष्यवाणी में प्रसिद्धि...
बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा, एक नेत्रहीन भविष्यवक्ता थीं.
जो 1910 के दशक में अपने बचपन से ही होने वाली घटनाओं के बारे में अनुमान लगाने के साथ सालों पहले ही उनके परिणामों की भविष्यवाणी कर देती थी.
बाबा वेंगा को असल प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, जोसेफ स्टालिन की मौत और 11 सितंबर के हमलों के बारे में सटीक भविष्यवाणियां की थी.
इसके साथ ही बाबा वेंगा ने 9/11 के हमले से लेकर चेर्नोबिल आपदा, कोविड महामारी से लेकर राजकुमारी डायना की मृत्यु पहले ही देख ली थी.
कुछ समय पहले ही बाबा वेंगा की मृत्यु हुई है. उन्होंने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी की थी, जो 11 अगस्त 1996 के दिन सही साबित हुई.
विनाश की शुरुआत! क्या सच होंगी बाबा वेंगा की ये डरावनी भविष्यवाणियां?
Learn more