Huawei Mate X5का ये खास Features, जो देता हैं Galaxy Z Fold5 को टक्कर...

हुवावे अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में 50MP कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रहा है. तो आईए जानते है इसके कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ...

Huawei Mate X5 को दो वेरिएंट में लाया गया है. 12 जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज.

Availability

Huawei Mate X5 में 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट वाला 7.85 इंच का फोल्डेबल OLED LTPO डिस्प्ले होगा.

Specifications

दोनों स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा और 1440Hz हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग होगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड फेसिंग फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

Specifications

नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8MP फ्रंट कैमरा, और प्राइमरी सेटअप में 50MP मेन सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है.

powerful camera

Mate 60 सीरीज की तरह यह डिवाइस भी HarmonyOS 4.0 के साथ आता है. इसमें कंपनी का इन-हाउस Kirin 9000s प्रोसेसर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ दिया गया है.

powerful camera

डिवाइस में 5060mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 66W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

wireless fast charging

इस फोन में IPX8 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है और फोल्ड करने पर इसकी मोटाई केवल 11.08mm होती है, वजन केवल 245 ग्राम है और इसमें डुअल 5G कनेक्टिविटी दी गई है.

Water Resistance Rating

फेदर ब्लैक, फेदर वाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंटेन दाई और फैंटम पर्पल जैसे कलर ऑप्‍शंस है.

Colour option

फेदर ब्लैक, फेदर वाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंटेन दाई और फैंटम पर्पल जैसे कलर ऑप्‍शंस है.

Price

READ MORE

Huawei ने लॉन्‍च किया फोल्‍डेबल फोन Mate X5, पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए फीचर्स…