त्योहारी सीजन से पहले खाने के तेल के दामों में भारी उछाल
त्योहारी सीजन से पहले खाने के तेल के दामों में जोरदार उछाल ने लोगों के किचन के बजट को बिगाड़ दिया है
पिछले एक महीने में सरसों तेल के दामों में 9.10 फीसदी
और पाम ऑयल के दामों में 14.16 फीसदी का उछाल आया है.
सरसों तेल 139.19 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था वो अब 151.85 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.
मुंबई में सरसों तेल 183 रुपये, दिल्ली में 165 रुपये कोलकाता में 181 रुपये
चेन्नई में 167 रुपये और रांची में 163 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.
सनफ्लावर ऑयल पहले 119.38 रुपये से बढ़कर 129.88 रुपये प्रति किलो हो गया है.
पाम ऑयल 98.28 रुपये से बढ़कर अब 112.2 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.
सोया ऑयल की कीमतें भी एक महीने में 117.45 रुपये से बढ़कर 127.62 रुपये किलो हो गई है.
Amazon Great Indian Festival:कल खुलेगा ऑफर्स का पिटारा, बेस्ट QLED TV पर 70% तक की छूट
Learn more