बेहद खूबसूरत हैं IAS Officer ऋतु सुहास, रह चुकी हैं Mrs. India
UP के कई PCS अफसरों को IAS के लिए प्रमोट किया गया है. इस लिस्ट में चर्चित महिला अफसर ऋतु सुहास का नाम भी शामिल है. ऋतु सुहास 2005 बैच की PCS Officer रही हैं.
ऋतु सुहास लोकप्रिय IAS Officer सुहास एलवाई की पत्नी हैं और Mrs. India भी रह चुकी हैं. सुहास एलवाई देश के पहले IAS Officer हैं. जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया.
ऋतु 2019 में मुंबई में हुई Mrs. India 2019 प्रतियोगिता की विनर रह चुकी हैं. वह अभी भी अक्सर रैंप वॉक करती हुई नजर आ जाती हैं. उनकी पिक्चर्स हमेशा सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं.
ऋतु सुहास ने अपने पढ़ाई के दौरान काफी स्ट्रगल किया है. तैयारी के दौरान उनके पास न्यूज़ पेपर लेने के भी पैसे नहीं होते थे. तब वह टियूशन पढ़ा कर न्यूज़ पेपर ख़रीदा करती थीं.
ऋतु सुहास एक पॉपुलर और बेहद खूबसूरत ऑफिसर है. ऋतु सुहास की सोशल मीडिया में काफी फैन फॉलोइंग है. 2005 से अभी तक उन्हें 15 पोस्टिंग मिल चुकी हैं.