ICC ने इस क्रिकेटर पर लगाया बैन
ICC की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है, जिम्बाब्वे की ऑलराउंडर केलीस एंडलोवू के गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया है
19 साल की केलीस एंडलोवू को आयरलैंड के खिलाफ 26 जुलाई को बेलफास्ट में खेले गए पहले ODI के दौरान अंपायरों ने रिपोर्ट किया था
इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में अपना बॉलिंग एक्शन टेस्ट कराया, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया
केलीस तब तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी, जब तक वह दोबारा जांच में अपने एक्शन को सही साबित नहीं कर देतीं
यानी उन्हें अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार लाने के बाद ही पुनः आकलन कराना होगा
5 पारियों में 347 रन, 55 चौके-छक्के ठोके, महज 19 साल में इस बल्लेबाज ने किया बड़ा धमाका …
Learn more