27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत अगर चोटिल हो जाते हैं तो तब भी मिलेंगे पूरे पैसे?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग है.

नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद

बिना कोई मैच खेल ही चोटिल हो जाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है.

तो फिर ऐसे में फ्रेंचाइजी यानी टीम खिलाड़ी को कोई भी पैसे नहीं देगी.

लेकिन अगर कोई खिलाड़ी एक मैच खेल करके भी चोटिल हो जाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है.

तो फिर फ्रेंचाइजी की ओर से उसे पूरे पैसे दिए जाएंगे.

यह नियम आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है.

लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए इसमें थोड़ा बदलाव भी किया गया है.

भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से इंश्योरेंस दिया जाता है.

खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए अपनी नेशनल ड्यूटी पर चोटिल हो जाता है तो

ऐसे में इंश्योरेंस के तहत बीसीसीआई की ओर से उसे फ्रेंचाइजी की तरफ से मिलने वाली रकम अदा की जाती है.

क्योंकि चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गया तो ऐसे में फ्रेंचाइजी से पैसे नहीं देगी.