अगर फ्लाइट लेट या कैंसल होती है तो, एयरलाइंस से आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी जानिये...

फ्लाइट आने में देरी हो जाती है, तो ऐसे में फिर एयरलाइंस कंपनी को आपको टिकट का पूरा रिफंड करना पड़ेगा

अगर एयरलांइस ऐसा नहीं कर पाती है तो यात्रा के लिए आपको दूसरी ऑप्शनल फ्लाइट देनी पड़ेगी.

अगर ऑप्शनल फ्लाइट अगले दिन है तो एयरलांइस कंपनी को आपके होटल में ठहरने की सुविधा भी देनी होगा.

अगर आपकी फ्लाइट लेट है और एयरपोर्ट पर चेक इन कर चुके हैं

तो आपके दूसरी फ्लाइट में बैठने तक खाने-पीने व्यवस्था एयरलाइंस को करनी होगी.

अगर आपकी फ्लाइट को आने में देरी किसी किसी अप्रत्याशित कारण से हुई है.

या फिर फ्लाइट रद्द हुई हा. तो ऐसे में आपको मिलने वाली सुविधाएं निरस्त हो जाएंगी

साल 2024 में लॉन्च हो सकते हैं बड़े एक्सप्रेसवे, देखियें लिस्ट