अगर आपका भी विदेश घूमने का है मन? तो बिना पासपोर्ट और वीजा के इन देशों का कर सकते हैं सैर

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे घूमना पसंद नहीं होगा. हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा जरूर करना चाहता है.

लेकिन पासपोर्ट और वीजा के बिना विदेश में एंट्री नहीं मिलती है. लेकिन ऐसे देश भी है जहां आप घूमने जा सकते है.

आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो भूटान घूम सकते हैं. भूटान में भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि यह भारत का पड़ोसी देश है. यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन, बौद्ध धरोहर और स्वच्छ वातावरण मिलेगा.

भूटान

नेपाल दक्षिण एशिया में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी काठमांडू है. अगर आप बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो नेपाल जा सकते हैं.  यह एक पर्वतीय देश है. यहां एवरेस्ट, धौलागिरी, माछापुच्छ्रे जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्वत शिखर हैं.

नेपाल

श्रीलंका का पूर्वी किनारा भारत से केवल लगभग 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसकी राजधानी कोलंबो है. यह बहुत ही आकर्षक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ देश है. यहां भी बिना पासपोर्ट और वीजा के घूमने जा सकते है.

श्रीलंका

मालदीव एक समृद्धिशाली द्वीपीय राष्ट्र है, जो भारत के दक्षिण तट से लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर एक समूचा समुद्र में स्थित है. यहां आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. जी हां भारतीय यहां पर 30 दिन तक वीजा के बिना घूम सकते हैं.

मालदीव

जमैका एक द्वीपीय राष्ट्र है, जो कैरेबियन समुद्र में स्थित है. जमैका का प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्री तट, वन्य जीवन और संस्कृतिक धरोहर के लिए विख्यात है. इसका राजधानी और सबसे बड़ा शहर किंग्स्टन है. जमैका में भारतीय बिना वीजा जा सकते हैं. लेकिन यहां पर आप केवल 30 दिन ही रह सकते हैं.

जमैका