Valentine पर कर रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो भारत के ये 7 आइलैंड कराएंगे आपको जन्नत का अहसास

भारत में कई ऐसे द्वीप (आइलैंड) हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, नीले समुद्र और सफेद रेत से किसी जन्नत से कम नहीं लगते.

खास बात यह है कि फरवरी का महीना इन आइलैंड्स को घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय होता है. ऐसे में भारत के ये 7 आइलैंड आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

नील आइलैंड, अंडमान

स्वराज द्वीप, अंडमान

रॉस आइलैंड, अंडमान

मिनिकॉय आइलैंड, लक्षद्वीप

अगत्ती आइलैंड, लक्षद्वीप

सेंट मैरी आइलैंड, कर्नाटक

विपिन आइलैंड, केरल