रमजान का महीना चल रहा है। ये महीना इस्लाम धर्म के लोगों के लिए बहुत खास होता है और वो रोजा (फास्ट) रखते हैं। शाम को अल्लाह की इबादत करके वो इफ्तार करते हैं और तरह- तरह के व्यंजन का मजा लेते हैं। वैसे तो इफ्तार की शुरूआत खजूर खाकर होती पर कई लोग मीठा खाना चाहते हैं
सबसे पहले पनीर को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें और किसी बर्तन में निकाल लें। इधर आप एक बर्तन में घी गर्म करके मध्यम आंच पर पनीर को कुछ देर के लिए भूनें। इसमें चीनी, इलायची पाउडर डालकर सबकुछ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
विधि
4-5 मिनट तक इस मिश्रण को भूनें और फिर गैस बंद कर दें। थोड़ी देर बाद ड्राईफ्रूट्स को बारीक काटकर और नारियल का बुरादा तैयार मिश्रण में मिक्स कर लें और इस मिश्रण को लड्डू में आकार में बना लें।