अनंत-राधिका की मामेरु रस्म में, अपने देसी लुक से इस एक्ट्रेस ने ईशा अंबानी को भी छोड़ा पीछे...
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं
बीती शाम अनंत-राधिका की मामेरु रस्म एंटीलिया में हुई थी
वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं, जिन्होंने कानों में झुमके, गले में हार और ऑरेंज साड़ी पहना ऐसा देसी अवतार दिखाया
जो अंबानी फैमिली की इकलौती बेटी ईशा अंबानी जैसा हो गया.
लाइमलाइट बटोरने वालीं एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मानुषी छिल्लर हैं.
मामेरु रस्म में मानुषी छिल्लर ने ऑरेंज कलर की हैवी साड़ी को कटस्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
एक्ट्रेस के देसी लुक को लोग अंबानी फैमिली की इकलौती बेटी ईशा अंबानी के लुक से भी कंपेयर कर रहे हैं.
ईशा अंबानी
ने अपने भाई अनंत और राधिका की मामेरु रस्म के लिए ऑरेंज कलर की लहंगा साड़ी कैरी की थी.