BB 18 में रजत दलाल ने कशिश कपूर पर कसा तंज, कहा-हवस की पुजारन लग रही हो

सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है

'बिग बॉस 18' में गेम का रुख दिन पर दिन बदलता जा रहा है

सलमान खान के धमाकेदार 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ

जिसमें अविनाश मिश्रा के पास ये पावर थी कि वो दो महिला कंटेस्टेंट से नॉमिनेशन का अधिकार छीन सकते हैं

इसपर अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से नॉमिनेशन का अधिकार छीन लिया

जिसके बाद कशिश कपूर का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा गया

कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को 'आस्तीन का सांप' और 'नमक हराम' बताया और कहा, "सांप है सांप, आस्तीन का सांप

वहीं रजत दलाल ने उनके जवाब में कहा कि तू हवस की पुजारन हो और खाने की जगह हवस पी रही हो

अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, देखिये जलसा की खूबसूरत तस्वीरे