IPL में शतक जड़ना हर एक बल्लेबाज का सपना होता है तो वहीं मैच में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में तीन ऐसे खिलाड़ी है जो शतक जड़ने के अलावा हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके है ?

आइए जानते है उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL में सेचुरी लगाने के अलावा हैट्रिक भी ली है.

रोहित शर्मा

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने IPL में शतक भी जमाया है और हैट्रिक भी ली है.

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 2 शानदार शतक जड़े है. इसके अलावा वह अब तक 15 विकेट भी ले चुके हैं.

रोहित शर्मा ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली थी. रोहित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो ओवरों में 4/6 के आकड़े के साथ यह कारनामा किया था.  

शेन वॉटसन 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शेन वॉटसन भी यह कारनामा IPL में कर चुके है. आईपीएल में उनके नाम चार शतक दर्ज है.

वॉटसन ने वॉटसन ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी 

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल में हैट्रिक और शतक बनाने का कारनामा कर चुके है.

नरेन ने मौजूदा सीजन में 16 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला टी20 शतक (109 रन) जड़ा था.  

साल 2013 में, नरेन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अपनी एकमात्र हैट्रिक भी ली है.

IPL हिस्ट्री में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले टॉप 5 प्लेयर्स