Z+ Security वाले VIP की कार में...उनकी पत्नी भी नहीं बैठ सकती है साथ

Z+ सिक्योरिटी देश के चुनिंदा लोगों को मिलती है

Z+ सुरक्षा वाले VIP की कार में कौन बैठ सकता है और कौन नहीं?

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर Z+ सिक्योरिटी में क्या प्रोटोकॉल होता है.

Z+ Security उन व्यक्तियों को दी जाती है जिनके जीवन पर अत्यधिक खतरा होता है.

इस श्रेणी की सुरक्षा में NSG कमांडो सहित कई सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.

Z+ सुरक्षा वाले VIP की कार में कौन बैठ सकता है, यह पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तय किया जाता है

अब सवाल है कि,  Z+ सुरक्षा वाले VIP की पत्नी उनकी कार में क्यों नहीं बैठ सकती है

इसका मुख्य कारण यह है कि VIP की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है.

अगर VIP की पत्नी कार में बैठती है, तो यह सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर कर सकता है.

इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियों को यह भी चिंता रहती है

कि कोई हमलावर VIP की पत्नी को बंधक बनाकर VIP से कुछ मांग सकता है.