इस शहर में तोप की आवाज सुनकर खोलते हैं रोज़ा

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रमजान के महीने में तोप की आवाज सुनकर मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा खोलते हैं और सेहरी खाना बंद करते है।

यह परंपरा पिछले करीब 300 साल से निभाई जा रही है, इस तोप की गूंज करीब 30 गावों तक सुनाई देती है।

इस तोप को सालों से एक ही परिवार चलाता आ रहा है, इस तोप को चलाने के लिए बाकायदा जिला प्रशासन द्वारा एक माह का लाइसेंस जारी किया जाता है।

 रमजान की समाप्ति पर ईद के बाद तोप की साफ-सफाई कर सरकारी गोदाम में जमा कर दिया जाता है।

तोप चलाने के लिए आधे घंटे पहले तैयारी करना पड़ती है, तब कहीं जाकर समय पर तोप चल पाती है।