इस देश में पेड़ से नहीं बल्कि पॉटी से बनाया जाता है पेपर

आपने सुना होगा कि कागज बनाने के लिए पेड़ों को काटा जाता है

लेकिन अगर हम आपको कहे कि पेपर पेड़ से नहीं बल्कि मल यानी पॉटी से बनते हैं तो ?

दरअसल, दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो पॉटी से पेपर बनाते हैं

श्रीलंका के रहने वाला ये परिवार अपनी 3 पुश्तें से पेपर का बिजनेस करते आ रहा है

परिवार के थुसिथा रानासिंघे हाथियों के मल से पेपर बनाने का काम करते है

श्रीलंका में 2500 से 4000 तक हाथी हैं इसलिए यहां हाथी के मल की कमी नहीं है

 बतादें कि, हाथियों के मल में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिससे पेपर आसानी से बन जाता है।